मनोरंजन

युवराज सिंह के घर आई नन्‍हीं परी का स्‍वागत

Hazel Keech-Yuvraj Singh के घर आई नन्‍हींं परी का स्‍वागत किया गया। हेजल कीच-युवराज सिंह के परिवार में फिर से खुशियॉं आई हैं, जब उनकी बेटी ने जन्‍म लिया। यह खबर उन्‍हाेंने खुद अपने सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स के साथ साझा की हैै।इस खुशी के मौके पर, हेजल और युवराज के घर में खुशियॉं की लहर उठ गई है।

बेटी का नाम

Hazel Keech-Yuvraj Singh के घर आई नन्‍हीं परी का नाम ‘औरा‘ रखा है। यह नाम न केवल अलग है बल्कि इसमें खास महत्‍व भी है। यह नाम बेटी की सूंदरता और नए आयाम की प्रतीक है। इसके साथ ही, यह नाम हेजल और युवराज के प्रेम की गहराईयों को भी दर्शाता है।

हेजल कीच-युवराज सिंंह की शादी की कुछ तस्‍वीरे

हेजल कीच-युवराज सिंह की शादी का आयोजन साल 2016 में 30 नवंबर को हुआ था।

हेजल कीच के करियर की शुरूआत

हेजल कीच ने अपने करियर की शुरूआत तमिल फिल्‍म ‘बिल्‍ला’ से की थी । और उसके बाद उन्‍होंने सलमान खान और करीना कपूर के साथ बॉलीवुड फिल्‍म ‘बॉडीगार्ड’ में भी काफी अच्‍छा प्रस्‍तुति की थी। इसके बाद भी उन्‍होंने कई फिल्‍मों में अपने प्रतिभा का परिचय दिया,लेकिन करियर की रफतार धीमी हो गई थी। उन्‍होंने अपने परिवार के साथ समय बिताने का निर्णय लिया था।